पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे किया श्रमदान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: September 24, 2023, 5:24 pm

नीमच शहर की सामाजिक संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था का साप्ताहिक श्रमदान अभियान जवाहर नगर स्मृति पार्ट 2 ग्रीन बेल्ट पर चलाया गया संस्था सदस्यों ने बाहर की में रोड पर कंटीली झाड़ी गाजर घास इत्यादि 2 ट्राली कचरा निकल गया जो पेड़ बड़े हुए थे उनकी छाटाई कर कर व्यवस्थित किया गया जो जालियां टूट गई थी जिसकी वजह से गाय अंदर प्रवेश कर पेड़ को नुकसान कर रही थी वहां पर जाली बांधी गई संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस रोड पर दोनों तरफ काफी समय अतिक्रमण से और गंदगी से चपेट में था संस्था सदस्य ने नीमच शहर को स्वच्छ और सुंदर प्रदूषण मुक्त पर्यावरण युक्त बनाने का संकल्प लिया आज दोनों तरफ पेड़ पौधों से हरा भरा नजर आता है यहां के आसपास के निवासियों को पेड़ पौधों की वजह से शुद्ध वायु ऑक्सीजन मिलती है यहां का वातावरण अच्छा लगता है शाम होते ही पक्षी इन पेड़ों पर आकर अपना रेन बसेरा करते हैं उसे ग्रीन बेल्ट पर लगे छायादार फलदार का आनंद लेते हैं जो भी रहा गिरी इस रोड से निकलते हैं दोनों तरफ हरियाली की जो चादर छाई हुई है संकल्प प्रिय मित्र संस्था की प्रशंसा करते हैं आज के श्रमदान अभियान में संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी सचिव डॉ राकेश वर्मा नवीन कुमार अग्रवाल जगदीश शर्मा दुलीचंद कनेरिया डॉ पारस जैन राजकुमार सिंह एसएन चौधरी कमल बंटी सोनी आदि ने श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सचिव डा राकेश वर्मा ने दी

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved