मंदसौर। मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की कीमत का 1 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है।
भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध डोडा चूरा की तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाने वाले हैं, मौके पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भानपुरा झालावाड़ रोड पर नाकाबंदी करते हुए मुखबिर के द्वारा बताई गई होंडा सीआरवी कार (LD4C LC0887) को रोककर चालक को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के पांच कट्टों में भरा 101 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने कार चालक इच्छाराम पिता प्रीतमराम बाजीगर पंजाबी उम्र 40 साल निवासी कोतवाली नाभा थाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए डोडाचूरा कीमत दो लख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध डोडाचूरा को चिपलाना निवासी बलराम पाटीदार से लेकर आया था और पंजाब ले जा रहा था मामले में पुलिस ने डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले बलराम को भी आरोपी बनाते एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।