नीमच। राजस्थान-मप्र की सीमा पर पुलिस चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा पुलिस व एनसीबी जोधपुर ने गुजरात निवासी हालमुकाम नीमच उदय विहार निवासी जिग्नेश पटेल की कार से 30 लाख नकद जब्त किए। जिग्नेश इसका हिसाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विस चुनाव को देखते हुए मप्र-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी के लिए टीम तैनात है। टीम ने जलिया चेकपोस्ट पर मप्र की से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की थी। इस दौरान मप्र नीमच की तरफ से एक कार आई। इसमें एक व्यक्ति बैठा था। कार की तलाशी लेने पर बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक का थैला मिला। पूछने पर ड्राइवर जिग्नेश ने अपना थैला होना बताया व उसमें रुपए होना बताया। पुलिस ने जब थैले को खोलकर देखा तो उसमें 500, 200, 100, 50 रुपए के नोट भरे थे। इन रुपयों के बारे में जिग्नेश (36) पुत्र प्रवीण भाई पटेल से पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। मामला संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लिया गया। गिनती में 30 लाख रुपए के नोट निकले। मामले में जारी है।