प्रतापगढ। प्रतापगढ़ पुलिस ने जेल से शराब के ठेकों का संचालन करने वाले फैजल को पुलिस ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आज गिरफ्तार किया है। फैजल पर पूर्व में पांच संगिन आपराधिक धाराओं में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जिला जेल से फैजल के खिलाफ वार्तालाप के सबूत जुटाए और उसके बाद आज उसे गिरफ्तार किया है।
जिला कारागृह से जेल अधीक्षक श्रवण लाल द्वारा बताया गया कि जेल पहरी दुर्गा शंकर को शाम 7:45 पर जेल के अंदर बैरिक नंबर 6 एवं बंदी लंगर के ऊपर से एक पार्सल मिला जिसको टेप से चिपकाए हुआ था। टेप को हटाकर देखा तो उसके अंदर से तीन छोटे नए मोबाइल दो एयरटेल की नई सिम व अन्य तंबाकू उत्पाद थे, जिनको जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मोबाइल व सीमा को साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सिम धारकों से पूछताछ करने पर बताया कि सिम परवेज पुत्र तैयब खान निवासी बावड़ी मोहल्ला को दी थी। आरोपी प्रवेश खान से जांच करने पर पाया गया कि प्रतापगढ़ में स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान फैजल खान की है, उसी के कहने पर शराब की दुकान चलाने वह दुकानों का हिसाब व संचालन करने के लिए यह सिम जिला जेल में बंदी फैसल खान तक परवेज ने ही समीर के मार्फत पहुंचाई। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मुक्ति और हुसैन से पूछताछ में सामने आया कि जिला जेल में बंदी फैजल पुत्र सलीम खान पठान निवासी अखेपुर जिला जेल से शराब की लाइसेंस की दुकानों का संचालन अपने मिलने वाले से करवाता है।