मंदसौर। नारायणगढ़ की झार्डा चौकी पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान कार से डेढ़ लाख से अधिक की कीमत का 1 क्विंटल से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है।
मामले में पुलिस ने कार सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नारायणगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के खेजड़ी फंटा बालाजी मंदिर के निकट वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिध स्विफ्ट कार को रोक कर तलाशी लेने पर कार की डिक्की में रखे प्लास्टिक के 6 बेग में भरा 109 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया जिसकी कीमत 1 लाख 63 हजार 800 रुपये बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने नितेश पिता किशन जाट (20 ) निवासी तुरकिया खुर्द कपासन जिला चित्तोडगढ राजस्थान व उसके साथी भैरुलाल पिता सुखलाल भील (25) निवासी तुरकिया कला थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आए थे और कहा ले जा रहे थे मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।