प्रतापगढ। जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत शहर कोतवाल भगवान लाल और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार रात को शहर के दीपेश्वर तालाब की पाल से आरोपी अकबर (30) पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी बावड़ी मोहल्ला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 ग्राम अवैध एमडीएमए ड्रग्स जब्त की। कोतवाल भगवानलाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान रविवार रात को दीपेश्वर तालाब से आरोपी अकबर को गिरफ्तार किया है।