मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग दौरान एक कार से डेढ़ लाख की कीमत का 74 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया है मामले में पुलिस ने कार सवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नई आबादी टीआई संदीप मंगोलिया ने बताया की आने वाले चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध लाल रंग की कार को पुलिस टीम ने रोका लेकिन कार चालक ने तेज रफ्तार से कार भगाते फरार होने की कोशिश की, जिसे वाहन चेकिंग में लगे फोर्स ने पीछा कर पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 कट्टो में भरा 74 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया। जब्त किए गए डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 46 हजार रुपए बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने कार चालक गेंदालाल (40 साल) निवासी प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहा से लेकर आया था और कहा ले जा रहा था पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है ।