50 लाख की स्मैक के साथ प्रतापगढ का तस्कर गिरफ्तार, गांधीसागर पुलिस को​ मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 5, 2023, 2:46 pm

मंदसौर। गांधी सागर थाना पुलिस ने बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार करते हे 50 लाख की 521 ग्राम स्मैक बरामद की है। गांधी सागर थाना प्रभारी गौरव लाड ने बताया की नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसकी के अंतर्गत क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे वाहन चालक की पीछा कर बमुश्किल पकड़कर हिरासत मे लिया पूछताछ करने आरोपी ने अपना नाम शब्बीर पिता गफ्फुर अजमेरी उम्र 45 साल निवासी बागलिया थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ का होना बताया। आरोप की तलशी लेने पर उसके पहने कुर्ते की जेब में 521 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की स्मैक को गोपाल पिता मोहन जाट निवासी रलायता थाना वायडी नगर से लेकर आया था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved