नीमच। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद नीमच ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। मंगलवार को विभाग ने शहर में कई स्थानों पर चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों पर कार्रवाई की। ऐसे वाहन जिन पर राजनैतिक दल के प्रतीक चिन्ह और हूटर लगे हुए है। उन्हें हटाया जा रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। मामले पर ट्रैफिक सूबेदार का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। साथ ही वाहन चालकों को आचार संहिता के नियमों को पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों से 10 हजार रूपए का चालान वसूल किया गया है। यह कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी।