नीमच के छात्रावास में फूट पॉइजनिंग का मामला, 9 छात्राएं बीमार पडी, अस्पताल पहुंचे बडे अधिकारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 11, 2023, 8:27 pm

नीमच। शहर के शासकीय कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में फूड पॉइजनिंग से 9 छात्राएं बीमार हो गई। सभी छात्राओं को इलाज के लिए जिला  चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना सुबह साढे नौ बजे की है। खाना खाने के बाद छात्राओं की तबियत बिगड गई। जानकारी लगते ही  एसडीएम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। अधिकारियों ने साथी चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved