चित्तोडगढ। डोडाचूरा के साथ 60 साल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रुकवाया। इस दौरान ड्राइवर भाग निकला लेकिन खलासी पकड़ा गया। गाड़ी से 33 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि गंगरार सिक्स लेन पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की मारुति कार तेज रफ्तार से आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। कार के ड्राइवर ने रोड के किनारे गाड़ी को खड़ा कर सर्विस रोड होते हुए चित्तौड़गढ़ की तरफ भाग गया।
उसके साथ खलासी की तरफ सीट पर एक बुजुर्ग आदमी भी बैठा हुआ था, जो ज्यादा दूर तक भाग नहीं पाया और पुलिस के पकड़ में आ गया। नाम पूछने पर बुजुर्ग ने अपना नाम नागौर निवासी गंगा सिंह (60) पुत्र शैतान सिंह राठौड़ होना बताया। गंगा सिंह ने अपने भागे हुए साथी का नाम नागौर निवासी भीमराज चौहान बताया।
शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार के पीछे वाले सीट पर दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। दोनों को खोलकर देखा तुम उसमें डोडाचूरा पाया गया। तौल करने पर उसमें 33 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। गंगा सिंह ने पूछताछ में बताया कि यह डोडाचूरा वह लोग प्रतापगढ़ जिले के अरनोद गांव से ला रहे थें और इसको लाने के लिए कोई लाइसेंस भी नहीं है।
ऐसे में पुलिस ने गाड़ी और डोडाचूरा जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एसआई श्यामलाल, एएसआई अमीचंद, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, युवराज सिंह, कांस्टेबल बलबीर सिंह, हरभान, उपेंद्र सिंह शामिल थे