कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का भतीजा चावल की कालाबाजारी के मामले में पकडाया, गरीबों के निवाला छिन रहे बाबू के परिवार वाले, मंदसौर में अर्जित की काले कारनामों से करोडों की संपत्ति
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 14, 2022, 2:42 pm

— मंदसौर में राशन— माफिया के साथ—साथ मादक माफिया भी बन गए है बाबू के रिश्तेदार, सीएम के माफिया अभियान में अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर आखिर कब चलेगा बुलडोजर

मंदसौर। कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी के रिश्तेदार भी सालों से अवैध कारनामों में लिप्त है। पहले बाबू भी राशन के गेहूं, चावल की कालाबाजारी करता था, लेकिन नीमच में आने के बाद उसने मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों के मामले में वर्तमान में बाबू सिंधी सेंट्रल जेल भोपाल में है वहीं उसके भाई—भतीजों द्वारा मंदसौर में गरीबों के निवाला छिनने का काम बदस्तूर जारी है और आड में  मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त है। पुलिस अगर बारिकी जांच पडताल करें तो गेहूं, चावल के साथ—साथ डोडाचूरा, अफीम की तस्करी की गतिविधियों का खुलासा भी आसानी से होगा।
बीती रात को वायडीनगर पुलिस द्वारा पीडीएस के चावल की खेप पकडी। इसमें बाबू सिंधी का भतीजा सन्नी पिता किशोर सबनानी करीब सात क्विंटल चावल के साथ गिरफ्तार किया गया। बाबू सिंधी के भाई और भतीजे लंबे समय से मंदसौर में राशन की दुकानों में गरीबों को दिए जाने वाले गेहूं और चावल सस्ते दामों में खदीदकर बाजारों में उंचे दामों में बेचने का काम कर रहे थे। मंदसौर में इसी अवैध कार्य से करोडों की संपत्ति अर्जित की है। सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा इन दिनों राशन, मादक माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। क्या कुख्यात तस्कर बाबू के माफिया परिजनों पर मामा का बुलडोजर चलेगा।
कुछ साल पहले बाबू सिंधी मंदसौर में आटा चक्की चलाता था। आटा चक्की की आड में राशन की दुकानों से वह गेहूं, चावल व केरोसिन लेता था और कालाबाजारी में इसे बेचता था। करीब दस साल पहले बाबू सिंधी नीमच आया और गांव—गांव जाकर सोयाबीन खरीदने का काम शुरू किया। शुरूआत में सोयाबीन में काली मिटटी मिलाकर बेचता था और इसके बाद तस्करों के संपर्क में आया और पोस्तादाना की आड में मादक पदार्थों की तस्करी करना शुरू कर दी, लेकिन लंबे समय तक यह नहीं चला और सलाखों के पीछे वर्तमान में सजा काट रहा है। मंदसौर में बाबू सिंधी के भाई और भतीजे गरीबों के हक का निवाला छिनने के अवैध कारोबार में लंबे समय से लिप्त है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के समीप दुकान की आड में राशन का गेहूं और चावल  सस्ते में लेकर बाजार में उंचे दामों में बेचने का कार्य कर रहे है। बाबू के भाई और भतीजे मंदसौर के सबसे बडे राशन माफिया बने हुए है। सीधे कंट्रोल की दुकान पर सेल्समेन से सेटिंग कर गेहूं, चावल लेते है। एक माह में इस प्रकार 100 क्विंटल से अधिक गेहूं, चावल की कालाबाजारी इन राशन माफियाओं द्वारा की जा रही है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास स्थित मकान के नीचे स्थित दुकान पर राशन लाया जाता है और वहां से फिर इकटटा कर बाहर भेजा जाता है। वायडीनगर थाना पुलिस ने सफेद पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 6204 की तलाशी ली तो 19 सफ़ेद कट्टो के अंदर चावल भरे होना पाये गए। इसमे करीब 7​ क्विंटल 5 किलो चावल मिले और मौके से वाहन चालक सन्नी सबनानी पिता किशोर सबनानी निवासी संत कंवर राम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर को पकडा। सन्नी बाबू सिंधी का भतीजा है। पुलिस मादक पदार्थों की  तस्करी के कनेक्शन पर भी जांच में जुटी हुई है।
कालाबाजारी से लेकर नशे के कारोबार मेें लिप्त— कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का परिवार राशन के गेहूं और चावल की कालाबाजारी से लेकर नशे के कारोबार में लिप्त है। बाबू के साथ—साथ मादक पदार्थों की तस्करी में उसके भाई नारीमल, राजेश, किशोर, नरेश और विरेंद्र और उसके भतीजे सन्नी, रवि और रोहित सबनानी भी लिप्त रहे। जेल जाने के बाद बाबू के मादक पदार्थ की तस्करी का काम उसके भाई—भतीजे संचालित कर रहे है। बाबू पूर्व में उसके भाईयों के साथ मिलकर राशन की कालाबाजारी करता था और नीमच आने के बाद नीमच में मादक पदार्थ की तस्करी का काम शुरू कर दिया। करोडों रूपए की आवक के चलते बाबू ने उसके भाईयों और भतीजों को भी मादक पदार्थों की तस्करी में लगा दिया और साथ—साथ में तस्करी को अंजाम देते थे। बाबू नीमच में तो उसके भाई और भतीजे मंदसौर में अवैध गतिविधियां संचालित करते थे। बाबू के जेल जाने के बाद उसके परिवार वालों ने मादक पदार्थों की तस्करी से लेकर राशन की कालाबाजारी का नेटवर्क पूरे मंदसौर और नीमच में फैला रखा है। पुलिस बाबू भाई और भतीजों की कॉल डिटेल्स, चल—अचल संपत्ति की जांच करें तो दो नंबर की कमाई का खुलासा होगा और मंदसौर में पनपे राशन और मादक माफिया का खात्मा हो सकेगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved