विधानसभा चुनाव को लेकर धरपकड: शराब बनाने वाली भट्टियां तोड़ी, हजारों लीटर वाश करवाया नष्ट; तीन पर केस दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 14, 2023, 5:37 pm


प्रतापगढ। विधानसभा चुनाव के चलते अवैध शराब और नकली शराब की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला प्रतापगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा थाना क्षेत्र सुहागपुरा, घंटाली और पीपलखूंट में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए। टीम ने घंटाली क्षेत्र में गांव नायण, डूगलावानी में कार्रवाई के दौरान कुल 3 मामले दर्ज कर 34 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद की और करीबन 1500 लीटर उत्तेजित वॉश को मौके पर नष्ट किया है।
इसी प्रकार पीपलखूंट क्षेत्र में माही नदी के पेटे में एंव केलामेला, सोबनिया क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीबन 107 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर 3 मामले दर्ज कर 2500 लीटर उत्तेजित वॉश मौके पर नष्ट करने की कार्रवाई की है। सुहागपुरा क्षेत्र में भी अवैध हथकढ़ शराब के विरूद्ध की गई संयुक्त कार्रवाई में आबकारी और पुलिस ने 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त कर मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई में आबकारी विभाग के निरीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ रमेश चौधरी और प्रहराधिकारी आबकारी थाना धरियावद लक्ष्मणसिंह और पुलिस विभाग की और से पुलिस थाना सुहागपुरा, पीपलखूंट एंव घंटाली के थाना प्रभारी मय जाप्ता मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved