नीमच। नीमच और मंदसौर जिले में बडी मात्रा में पीडीएस (वितरण प्रणाली वितरण प्रणाली) के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन की कालाबाजारी हो रही है। नीमच जिले के सिंगोली राठौर व जैन दोनों मिलकर दोनों जिलों से फुटकर में करीब 200 क्विंटल चावल उठा रहे है और ये बेंगू राजस्थान के पवन जैन व डांगी ट्रेडर्स को बेच रहे है। प्रतिदिन करीब 20 गाडिया दोनों जिलों से पहुंच रही है। इनका रूट पिपलियामंडी होते हुए लोडकिया, महागढ होकर मनासा है, वहीं रामपुरा, कुकडेश्वर होते हुए मनासा पहुंचने का दूसरा रूट है। मनासा से सरवानिया महाराज होते हुए डीकेन, सिंगोली होते हुए सीधे बेंगू क्विंटलों चावल से भरी हुई गाडियां पहुंच रही है। सिंगोली के राठौर व जैन दोनों मिलकर पिपलियामंडी, लोडकिया, महागढ, मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा, सिंगोली, रतनगढ और डीकेन आदि क्षेत्रों से चावल ले रहे है। कई राशन की दुकानों से सेल्समैन से सेटिंग कर सीधे चावल ले रही है और कई जगहों पर बस स्टैंड सहित अन्य किराना बाजार में फुटकर में व्यापारी गरीबों से 8 से 10 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से चावल लेते है और ये टनों से 24 से 28 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेंगू राजस्थान के पवन जैन व डांगी ट्रेडर्स को बेच रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना और खाद्य विभाग के अधिकारियों से इनकी मासिक बंदी फिक्स है और कई थानों को क्रास कर सिंगोली के राठौर व जैन बंधु राजस्थान के बेंगू में पीडीएस का चावल पहुंचा रहे है। पिपलियामंडी के सुनील नामक भी इस कालाबाजारी में शामिल है। नीमच और मंदसौर जिले के अधिकांश हिस्सों से सिंगोली के राठौर व जैन बंधु पीडीएस का चावल उठा रहे है और बड़े पैमाने पर सिंडिकेट के द्वारा पीडीएस की चावल की कालाबाजारी हो रही है। इस सेंडिकेट में छोटे दुकानदार भी शामिल है, जो गरीबों से पीडीएस का चावल खरीदते है और कुछ मुनाफा कमाकर सिंगोली के राठौर व जैन बंधु के हवाले यह चावल करते है। लंबे समय से यह गैंग काम कर रही है, एक बार भी कार्रवाई नहीं होने से ये बैखौफ होकर इस कारनामों को अंजाम दे रहे है।
— किस—किस जगह से किन—किन व्यापारियों से सिंगोली के राठौर व जैन बंधु ले रहे है पीडीएस का चावल, अगली खबर में कथित व्यापारियों की पूरी लिस्ट और इन बंधुओं को किसका संरक्षण है, उनके नाम भी अगली खबर में उजागर होंगे।