पिकअप से पकड़ी लाखों की नकदी, जिला प्रशासन ने शुरू की जांच
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 16, 2023, 12:36 pm

नीमच। आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा नीमच जिले की सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं। चेकिंग पॉइंट पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार की रात में जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान FST टीम ने चेकिंग में लाखों की नकदी पकड़ी है। साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान तीन पिकअप में कुछ लोग मंदसौर की ओर से आ रहे थे। जिन्हें चेकिंग पाइंट पर टीम ने रोककर तलाशी ली। जिसमें 33 लाख से ज्यादा रुपए की नगदी मिली है। जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे गए है। बताया जा रहा है की प्रशासन ने तीन पिकअप वाहन से जिन लोगों को पकड़ा है। वह सभी राजस्थान के मेड़ता सिटी के आसपास क्षेत्र के रहवासी हैं। जो मंदसौर जिले के धुंधडका हाट में भैंसे बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान नीमच जिले की चेकिंग सीमा पर उन्हें पकड़ा गया है। मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग पॉइंट पर तीन पिकअप की तलाशी में कुल 33 लाख 44 हजार पकड़े गए हैं। वही मामले की जानकारी मिलते ही संयुक्त तहसील कार्यालय नीमच पर एसडीम ममता खेड़े भी पहुंची और इस पूरी प्रक्रिया में भाग लिया। एसडीएम ममता खेड़े राजस्थान की सीमावर्ती इलाके से तीन गाड़ियां पकड़ी है जिसे यह राशि बरामद हुई है मामले की जांच की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved