अफजलपुर पुलिस को​ मिली सफलता, कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 17, 2023, 5:01 pm


मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 20 हजार के कीमत का 60 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया है । हालांकि पुलिस के पीछा करने पर आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया । मामले में वाहन नंबर के आधार पर पुलिस में प्रकरण दर्ज किया है।
अफजलपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आचार संहिता के चलते थाना क्षेत्र के मंदसौर सीतामऊ रोड डीगांव चौपाटी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध कार (MH02 BM4057) का चालक पुलिस चेकिंग देखकर कार घुमाकर फरार होने लगा।शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया लेकिन कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार में 60 किलोग्राम अवैध मादक पादर्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर कार मालिक राकेश पिता भबूतराम निवासी गौतम नगर कुड़ी जयपुर के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved