मंदसौर। मंदसौर जिले के सीतामउ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला की टीम को विधानसभा आचार संहिता के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। 4 किलो 200 ग्राम अफीम पुलिस ने जब्त की है।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। सीतामऊ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक तस्कर बड़ी मात्रा में अफीम लेकर राजस्थान के जोधपुर में किसी तस्कर को देने जाने वाला है। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाए, तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेदरा करनाली फंटे पर नाकाबंदी करते हुए बाइक क्रमांक RJ14 HQ7398 पर सवार व्यक्ति को रोककर हिरासत में लेकर तलाशी लेने और बाइक के पेट्रोल टैंक में स्कीम बनाकर उसमें छुपाकर रखी 4 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गईं। पुलिस की तरफ से आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।