नीमच। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें जिले के नीमच विधानसभा क्षेत्र से उमराव सिंह गुर्जर को वहीं जावद से समंदर पटेल को पार्टी उम्मीदवार बनाया है।
नीमच विधानसभा क्षेत्र में उमराव सिंह गुर्जर वर्षों से सक्रिय हैं। गुर्जर नीमच जनपद उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, कृषि मंडी अध्यक्ष सहित पार्टी में भी कई महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर चुके है। पार्टी ने पिछले चुनाव में उन्हें मनासा से उम्मीदवार बनाया था। जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि पार्टी ने उस समय अचानक से मनासा भेज दिया जबकि उनकी दावेदार उस समय भी नीमच से थी। लेकिन इस बार उन्हें गृह क्षेत्र नीमच से पार्टी ने टिकट दिया है।
इसी तरह जावद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने सबसे सक्रिय और लोकप्रिय कांग्रेस नेता समंदर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। समंदर पटेल अपने व्यवहार और सरल स्वभाव के कारण अन्य दलों के नेताओं में भी अच्छी पेठ रखते है। समंदर पटेल धाकड़ समाज से आते हैं, जो की जावद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता है और हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। समंदर पटेल 2018 के विधानसभा चुनाव में जावद से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और 33000 से अधिक मत हासिल किए थे।
उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा भी ज्वाइन कर ली थी। मगर करीब दो माह पूर्व उन्होंने फिर से कांग्रेस में अपने हजारों समर्थकों के साथ भोपाल में जाकर धमाकेदार वापसी की ओर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। तब से भी माना जा रहा था कि इस बार समंदर पटेल को ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी, और वैसा ही हुआ।