मंदसौर। नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लिस्टेड गुंडे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नारायणगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाने का लिस्टेड गुंडा हथियार के साथ घूम रहा है। पर कार्रवाई की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर की सूचना पर टिआई जितेंद्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में टीम बनाकर बौरदिया फन्टे के निकट दबिश देकर दिनेश पिता गैंदमल सौलंकी जाति बावरी उम्र 31 साल निवासी हरमाला के कब्जे से एक देशी 12 बौर का कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।