जोकचंद्र को टिकिट देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओ व समर्थकों ने भोपाल में किया प्रदर्शन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 26, 2023, 7:14 pm

पिपलिया स्टेशन । मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र से जन नेता श्यामलाल जोकचंद्र को टिकिट देने की मांग को लेकर गुरुवार को भोपाल में  सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया व नारेबाजी की । समर्थको ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से निवास पर व प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश काँग्रेस प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला से चर्चा की व टिकिट नही देने पर जोकचंद्र को निर्दलीय चुनाव लड़वाने की चेतावनी दी। नेताओ ने टिकिट को लेकर पुनः विचार-विमर्श करने की कहा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने खूब नारेबाजी की ।  

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved