नीमच। शुक्रवार शाम को नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर में किराए के मकान में रहने वाले नर्सिंग स्टूडेंट को घर में घुसकर दूसरे युवक ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। युवक ने शोर मचाया तो लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। गंभीर घायल युवक को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए। उसे राजस्थान के उदयपुर रेफर कर दिया गया है।
घायल युवक का नाम अरुण पिता कैलाश खटीक है। जो रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव भगोरी का रहने वाला है। युवक नीमच के जवाहर नगर में एक किराए का कमरा लेकर रहकर है और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही एक निजी चिकित्सालय में भी काम करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, फरार आरोपी की तलाश कर रही है।