मनासा से खरीदी थी अफीम, लहसुन की आड में अफीम की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 28, 2023, 7:47 pm

चित्तोडगढ। लहसुन की आड़ में अफीम की तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया गया है। करीब एक लाख रुपए कीमत की अफीम को जयपुर सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने उसे पकड़ लिया। निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ के अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर निंबाहेड़ा रोड़ पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आई हुई दिखाई दी। उसे रोककर पूछताछ की तो ड्राइवर काफी घबराया हुआ था।
ड्राइवर ने अपना नाम भीलवाड़ा निवासी अनिल कुमार (18) पुत्र शंभू लाल गुर्जर बताया। ड्राइवर अनिल कुमार ने पिकअप गाड़ी में लहसुन होना बताया। जब चेकिंग की गई तो उसमें से आधा किलो अफीम भी पाई गई, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग एक लाख रुपए है।

नीमच मंडी से लहसुन फिर मनाया से खरीदी अफीम—
पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार ने बताया कि उसने नीमच मंडी से लहसुन लेकर आया और जयपुर सप्लाई करना था। वही नीमच के मनासा से उसने अफीम भी खरीदी। आरोपी का कहना है कि उसे अफीम का नशा करने की आदत है, इसलिए उसने वहां से सस्ते दाम में खरीदी है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर परमवीर, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद, समृद्ध, हवलदार विजय सोलंकी, महेश मीणा और विष्णु शामिल है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved