चित्तोडगढ। एनडीपीएस मामले में हरियाणा में वांटेड आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अंबाला पुलिस और बेगूं पुलिस गांव रामपुरिया पहुंची। दबिश देकर आरोपी के घर की तलाशी ली तो करीब 40 लाख रुपए का अवैध अफीम और डोडा चूरा बरामद किया गया। अवैध डोडाचूरा रखने और अपने लाइसेंस की अफीम का गबन करने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 4 किलो 360 ग्राम अफीम व 139 किलो 820 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि हरियाणा, जिला अम्बाला, थाना नगल और बेगूं पुलिस वांटेड आरोपी गांव रामपुरिया निवासी बालकिशन धाकड़ पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ को पकड़ने उसके गांव पहुंची। घर पर दबिश देकर तलाशी ली गई। आरोपी बालकिशन धाकड़ की मौजूदगी में मकान की तलाशी ली गई। 10 प्लास्टीक के कट्टों में भरा 139 किलो 820 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। मकान की पहली मंजिल पर कमरे की अलमारी से 3 प्लास्टिक की थैलियों में से 4 किलो 360 ग्राम अफीम बरामद की।
एनडीपीएस का दूसरा मामला दर्ज—
अवैध डोडा चूरा रखने और अपने पास अवैध अफीम रखकर गबन करने पर बालकिशन धाकड के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पुराने मामले में गिरफ्तार करने पहुंची तो एक और एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। बताया गया कि एक साल पहले बालकिशन धाकड़ के खिलाफ अंबाला थाने में 1 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा तस्करी का मामला दर्ज हुआ। जिस मामले में धाकड़ फरार था।