प्राइवेट बस की तलाशी में पकड़े दो तस्कर, डेढ़ लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 30, 2023, 7:35 pm

प्रतापगढ। प्रतापगढ़ शहर में पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए के मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर निजी यात्री बस में सवार थे और ट्रॉली बैग में यह मादक पदार्थ ले जा रहे थे। धमोतर थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर थाने के सामने ही नाकाबंदी की जा रही थी।
यहां पर एक निजी यात्री बस में तलाशी के दौरान दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। इस पर उनके सामान की तलाशी ली गई तो ट्रॉली बैग में भरा हुआ 12 किलो अफीम डोडा चूरा और 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम झुंझुनू के मंडावा निवासी जितेंद्र मेघवाल और उत्तम सिंह गुर्जर बताएं।
पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जप्त कर लिया। बरामद अफीम की कीमत ₹50000 और डोडाचूरा की कीमत ₹100000 बताई जा रही है। पुलिस अब उनसे यह पूछताछ करने में लगी है कि यह मादक पदार्थ व कहां से लाए थे और किसको सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved