मंदसौर फिर नकली खाद का मामला सामने आया, 100 बैग बरामद, पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 31, 2023, 5:39 pm

मंदसौर।  दलौदा थाना पुलिस ने एक ट्रक से 100 बैग नकली खाद बरामद किया है। मामले में कृषि विभाग के आवेदन पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिला कृषि विभाग अधिकारी अजीत सिंह ने बताया करीब 8 दिन पहले दलौदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक MP13 GA4891 को रोककर तालाशी ली।
ट्रक से डीएपी इफ्को उर्वरक के 50 किलो भर्ती वाले 100 बैग मिले थे। चालक के पास उर्वरक के बिल और बिल्टी नहीं मिली। इसके बाद ट्रक जब्त कर उर्वरक के नमूने जांच के लिए सहायक रसायन प्रयोगशाला उज्जैन भेजा था।
लैब से आई जांच रिपोर्ट में ट्रक में भरा DAP उर्वरक अमानक पाया गया। जब्त डीएपी खाद की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए बताई गई। ट्रक के साथ पायलेटिंग कर रही एक कार MP43 MR0768 को भी जब्त किया गया है। इसके बाद दलौदा थाना पुलिस ने सुभाष पिता रमेशचन्द्र कचनारिया (38) निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन, होकम सिंह पिता नारायण सिंह निवासी घोसला महिदपुर, नितेश पिता बनेसिंह चौधरी, निवासी जगोटी थानां राघवी जिला उज्जैन और यशवंत सिंह निवासी आगर मालवा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved