नीमच। मनासा वन क्षेत्र के गांव टामोटी और बंजारी के बीच बुधवार को सड़क किनारे एक तेंदुए का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ एसडीओ फॉरेस्ट और मनासा पशु चिकित्सालय से चिकित्सकों दल पहुंचा। जहां बारीकी से घटना स्थल का मुआयना किया गया। मौका मुआयना और तेंदूए के शव की स्थिति को देखते हुए, प्रथम दृष्टि तेंदुए की मौत की वजह अज्ञात वाहन की टक्कर बताया जा रहा है। मृतक तेंदुए के सर और शरीर के अन्य भागों में चोट के निशान देखे गए हैं।
वहीं मौके पर ही तेंदू केशव का चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।