मंदसौर जिले में राजस्थान के कंजरो ने करवाई थी ट्रैक्टर चालक की हत्या, लूटने के लिए किए थे फायर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 1, 2023, 7:43 pm


मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ऐरा और धाकड़ पिपलिया गांव के बीच ट्रैक्टर चालक पर हुई फायरिंग और हत्या सहित ट्रैक्टर लूट के मामले में मंदसौर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक पर कंजरो ने अन्य आरोपियों से ट्रैक्टर लूटने के उद्देश्य से फायरिंग करवाई थी।
जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भंवरनाथ की उदयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए फिलहाल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 आरोपी अभी फरार है। मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया की, रविवार शाम को हुई ट्रैक्टर चालक की हत्या और ट्रैक्टर लूट के मामले में कई पहलुओं पर जांच करवाने के बाद राजस्थान के कंजर डेरो की मिलीभगत की जानकारी मिल रही थी।

जिसके लेकर कई टीमें इस दिशा में काम करने के उद्देश्य से लगाई गई थी। पुलिस की टीमों ने जांच आगे बढ़ाई तो लुटा गया ट्रैक्टर ग्रामीण इलाके से बसई की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। इसी एक छोटी सी कड़ी ने पुलिस के शक को यकीन बदल दिया। जिसके बाद पुलिस टीमें राजस्थान में मुखबिर नेटवर्क को एक्टिव कर कंजर डेरो की जांच में लग गई। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग कंजरो से संपर्क में है। जिसके बाद पुलिस ने ईश्वर पिता भगवान सिंह गुर्जर उम्र 19 साल और अर्जुन पिता दशरथ गुर्जर उम्र 18 साल दोनो निवासी निपानिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि ईश्वर अपने दोस्त विक्रम के साथ मुंडला के कंजर डेरे में रहने वाले राकेश कंजर और अरनिया के सुनील कंजर के संपर्क में था। इन्होंने ही ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें लाकर देने पर एक लाख रुपये देने का लालच दिया था और घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के रूप में पिस्टल भी उपलब्ध करवाई थी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम—
घटना के दिन ईश्वर गुर्जर और अर्जुन गुर्जर ने ट्रैक्टर चालक से पिस्टल के दम पर मृतक ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छुडाया और इस दौरान ही ईश्वर गुर्जर ने उस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर लूटकर अपने साथी तुफानसिंह गुर्जर के साथ विक्रम सिंह गुर्जर के माध्यम से हरीपुरा गांव के पास मुण्डला कंजर डेरे के राकेश कंजर व अरनिया डेरे के सुनिल व विक्रम कंजर को सुपुर्द कर दिया।
आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार चलती पुलिस की दबिश के चलते कंजरो ने ट्रैक्टर को उन्हेल थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। जिसे उन्होंने पुलिस ने लावारिस अवस्था के जब कर लिया है। प्रकरण में घायल की मृत्यु हो जाने से धारा 302 भादवि और राजस्थान के कंजरों का आपराधिक षड्यंत्र पाए जाने से 120बी भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved