मंदसौर। बीजेपी के स्टार प्रचारक, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज (शुक्रवार) को मंदसौर पहुंचे। हवाई पट्टी पर बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, सांसद सुधीर गुप्ता ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। इसके बाद तोमर सड़क मार्ग से रेवास देवड़ा रोड़ स्थित कौशल्या गार्डन पहुंचे, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और वोट का महत्व बताया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया के 50 पर्सेंट कमीशन के सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ जी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 18 महीने में क्या किया? 2003 से पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार 10 साल तक थी तब उन्होंने क्या किया? उनके पास बताने के लिए कुछ है नहीं, बस ताल बजाकर जनता को गुमराह करने को कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता की 7 बार लॉन्चिंग फैल हो गई, ये गठबंधन भी फैल ही होने वाला है।