मंदसौर। मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए की कीमत की 1 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया है। मामले में पुलिस ने बदमाश के खिलाफ गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, एक अन्य मामले में अवैध हथियार लेकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार हो गया।
मल्हारगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर किसी को देने जाने वाला है, तुरंत घेराबंदी करे तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगढ़ पुलिस ने कृषि मंडी हाईवे के निकट मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति को रोकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
मौके से पुलिस ने दशरथ सिंह पिता कानसिंह सिसोदिया उम्र 30 साल निवासी हरचंदी थाना भावगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ अफीम कहां से लेकर आया था और किस देने जा रहा था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।