तस्करी का नया तरीका, छोटे बैग के माध्यम से तस्करी,19 किलो डोडाचूरा नई आबादी पुलिस ने जब्त किया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 5, 2023, 4:31 pm

मंदसौर। भारी मात्रा में डोडाचूरा ले जाने की बजाय कम मात्रा में छोटे बैग के माध्यम से डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है, ताकि पुलिस को शक न हो, नई आबादी पुलिस ने 19 किलो डोडाचूरा के साथ दो व्यक्ति को पकडा है। इसके साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रेमगीर पिता प्रकाश गिर गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी धाकड़ पिपलिया थाना नाहरगढ़ मंदसौर और किशन लाल पिता पूरालाल अंजना उम्र 21 वर्ष निवासी गोगाखेड़ी थाना झारड़ा तहसील महिदपुर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved