मंदसौर। मंडी व्यापारी के मुनीम से 38 लाख से अधिक की नगदी लूटने वाले दो आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को एक दिन की पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके घर आलोट में दबिश दी। लेकिन वो यहां नही मिला। अब पुलिस की ओर से संदिग्ध जगह पर दबिशें दी गई है।
मामले के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक के बाहर मंडी व्यापारी रूपचंद होतवानी के मुनीम पर हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 38 लाख 90 हजार रूपए से भरा बैग लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने अरबाज पिता साबिर पठान निवासी नाहर सैयद रोड़ को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर अरबाज ने बताया कि बाइक चालक भय्यू उर्फ मुबारिक खां निवासी नूर मोहम्मद निवासी मेवाती मोहल्ला विक्रमगढ़ आलोट के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के लिए मंडी व्यापारी के यहां काम करने वाले हम्माल असलम पिता आबिद मेव निवासी खानपुरा मंदसौर के साथ योजना बनाई थी। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी असलम और अरबाज के कब्जे से 36 लाख रूपए नगदी बरामद कर चुकी है। जबकि 2 लाख 90 हजार रूपए की राशि भय्यु के कब्जे से बरामद करना है।