नीमच। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा- कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं। कई पार्टियाें के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंच रहे हैं। वहीं जावद विधानसभा की डिकेन नगर में राहुल गांधी का दौरा तय हुआ है। दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा 13 नवंबर को डिकेन में सुबह 11:30 से 12:30 के बीच होगी। यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस तैयारी में जुट गई है।