निम्बाहेडा। पुलिस ने एक ट्रक में ले जाया जा रहा 7 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। मामले में दो जनों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये दोनों बाड़मेर के रहने वाले हैं। आरोपी ट्रक में सीमेंट की आड़ में डोडा चूरा लेकर जा रहे थे। इसकी कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए है। सीआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर एएसआई भगवत सिंह और पुलिस जाब्ता गश्त कर रहा था। इसी दौरान टीला खेडा गांव की ओर से एक ट्रक आता हुआ नजर आया। पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर भागने लगे। इस पर दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में सीमेंट के कट्टों के साथ प्लास्टिक के काले कट्टे नजर आए। जिसकी तलाशी लेने पर 43 कट्टों में 7 क्विटंल 75 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया। इस पर पुलिस ने ट्रक चालक बाड़मेर के चौहटन थाना सियागपुरा निवासी जस्साराम पुत्र गंगाराम जाट और उसके साथी बाड़मेर के चौहटन थाना हरदानपुरा निवासी अन्नाराम पुत्र जैठाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। टीम में उप निरीक्षक भगवत सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश कुड़ी, जीवन लाल, सूर्यभान सिंह, घनश्याम, दयाराम और महावीर सिंह शामिल थे।