एनडीपीएस एक्ट में होगा संसोधन, सीएम ने कहा: राहुल और प्रियंका कर रहे डबल मनोरंजन
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 14, 2023, 6:33 pm

मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के सुवासरा और दलौदा में जनसभा को संबोधित किया। वे 30 मिनट देरी से 12 बजे दलौदा कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल पहुंचे। मंच पर विधायक, सांसद सहित नेताओं ने उनका सामूहिक स्वागत किया। मंच पर सीएम करीब 12 मिनट रुके। 15 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी पर जमकर जुबानी हमले किए। कहा- दोनों भाई-बहन मनोरंजन करते है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा- मैं आपका असली भाई लगता हूं कि नहीं। अभी बहनों को साढ़े बारह सौ रुपए दे रहे हैं। मैं यही नहीं रुकूंगा। पैसों की जुगाड़ में लगा हूं। आपकी आमदनी 3 हजार रुपए तक करना है।
एनडीपीएस एक्ट में संशोधन करेंगे, गेहूं-धान का भाव तय करेंगे—
बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया ने सीएम को डोडाचूरा कानून एनडीपीएस एक्ट के बारे में बताया। इस पर सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश में एनडीपीएस एक्ट की धारा का पुनः निरीक्षण करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं ये जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि एनडीपीएस की धारा 8/29 में संशोधन करवाऊंगा। शिवराज ने कहा- गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेंगे। धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेंगे।

मोदी-मामा की डबल इंजन सरकार, कांग्रेस डबल मनोरंजन कर रहीं—
सीएम ने प्रियंका और राहुल पर गांधी पर तंज कसा। कहा- यह मोदी और मामा की डबल इंजन सरकार है, जबकि कांग्रेस डबल मनोरंजन कर रही हैं। दोनों भाई-बहन एमपी में आते हैं और डबल मनोरंजन कर चले जाते हैं। सीएम शिवराज ने प्रियंका वाड्रा पर कहा- उन्हें पता ही नहीं कि राम कितने वर्षों के लिए वनवास गए थे, जबकि यह बच्चे-बच्चे को पता है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved