— धिक्कार है, धिक्कार है, दिलीप बापू धिक्कार है, का नारा गूंज रहा है नीमच विधानसभा क्षेत्र में
— जैन मंदिर तोडने की कोशिश करने वाले भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार का ऐन वक्त पर जमकर विरोध, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं से की सार्वजनिक अपील, घूसखोर दिलीप बापू को सिखाएं सबक
नीमच। नीमच विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार का विरोध अब भाजपा के नेता भी खुलकर करने लगे है। मतदान के ठीक एक दिन पहले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संपतलाल पटवा ने आम मतदाताओं से सार्वजनिक अपील जारी की है। जिसका असर भी तगडा हो रहा है, भाजपा प्रत्याशी दिलीप बापू पूरी तरह से बेकपुट पर नजर आ रहे है। कुछ दिनों कांटे की टक्कर बता रहे थे, अब कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर को भारी मतों से जितने की आपार संभावनाएं बताई जा रही है, क्योंकि बीते पंद्रह वर्षों के दौरान दिलीप बापू ने हर वर्ग का शोषण किया। कुछ दलाल और भू माफियाओं को साथ में रखकर सिर्फ पैसा एकठठा करने में लगे रहे। यूं कहें आम जनता के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप बापू किसी मसरफ के नहीं है। भाजपा के कई होनहार नेताओं का टिकिट काटकर पैसे के दम पर टिकिट लाने वाले दिलीप बापू की पोल खुल रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष सम्पतलाल पटवा ने एक सार्वजनिक अपील जारी करते हुए कहा कि दिलीप बापू हर वर्ग के विरोधी है। विधायक रहते हुए दिलीप बापू ने श्री नाकोडा धाम मंदिर को तुडवाने के खूब प्रयास किए, कलेक्टर व एसडीएम को श्री नाकोडा धाम मंदिर तोडने के आदेश दिए वहीं नगरपालिका को बना हुआ मंदिर तोडने के आदेश दिए। आज नाकोडा धाम की वजह से ही दिलीप बापू भारी वोटों से चुनाव हार रहा है। इसी प्रकार स्पेंटा पेट्रोल पंप के पास जैन दादावाडी व जैन मंदिर तुडवाने के भी खूब प्रयास किए, लेकिन जैन समाज ने अपनी ताकत को दिखाया और दिलीप बापू के प्रयास चकनाचूर कर दिए। पूर्व नगरपालिका द्वारा शिक्षक नगर चौराहे को महावीर सर्कल बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, किन्तु दिलीपसिंह परिहार द्वारा जैन समाज को उकसाकर सेन सर्कल घोषित करवाने का प्रयास किया गया। नीमच के फूड आॅसिर द्वारा व्यापारियों व समाजजनों के यहां टारगेट कर छापे डाले गए। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की इस अपील के बाद नीमच विधानसभा में दिलीप बापू का जनाधार घटता हुआ नजर आ रहा है।
पार्टी के आए करोडों रूपए हजम कर गए, नीमच के व्यापारियों से चंदाखोरी—
बताया जा रहा है कि पार्टी फंड से करीब तीन करोड रूपए भाजपा प्रत्याशी दिलीप बापू को दिए, लेकिन ये फंड तो बापू ने तिजौरी में रख दिया, नीमच विधानसभा क्षेत्र के बडे व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदारों से चंदा वसूली की गई। किसी से एक लाख लिए गए तो किसी से दस लाख। इस प्रकार करोडों रूपए एकत्रित किए गए। शरीफ व्यापारियों और दुकानदारों को फोन लगाने के लिए कुछ चुनिंदा लोगों को बैठा दिया, जो दिनभर फोन लगा लगाकर कई दिनों से व्यापारियों को पेरशान कर रहे है, जो चंदा नहीं दे रहे है उन्हें बोल रहे है कि विधायक बनने के बाद तुम्हारें यहां ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई डलवाएंगे। जो खाद्व वस्तुएं बेचते है, उन्हें फूड आफिसर द्वारा सेंपल लिए जाने की धमकी दी जा रही है। नीमच विधानसभा क्षेत्र में लाला—पठानों की तर्ज पर हो रही चंदाखोरी को लेकर भी आम व्यापारियों व दुकानदारों में आक्रोश है।