वोटिंग के बाद पहरेदारी शुरू, दिन—रात कांग्रेसी कार्यकर्ता कर रहे है चौकीदार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 19, 2023, 5:14 pm

नीमच—मंदसौर। नीमच व मंदसौर में वोटिंग होने के बाद अब स्ट्रॉंग रूम पर पहरेदारी शुरू हो गई है। मंदसौर व नीमच के पीजी कॉलेज में कांग्रेस कार्यकर्ता दिन—रात स्ट्रॉंग रूम की चौकीदारी कर रहे है। एक तरफ भाजपा तो बेफिक्र है, वहीं कांग्रेस पार्टी में कई तरह की आशंकाएं है। । वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी होने या मशीनें इधर-उधर होने की आशंका के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात कॉलेज के बाहर डंटे हुए हैं। एवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद शनिवार को कांग्रेस के कई कार्यकर्ता कॉलेज कैम्प्स में गेट पर पहरेदारी करने पहुंच गए हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved