नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शालीमार कॉलोनी में पुताई का काम कर रहे दो युवकों को करंट लग गया। जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए राजस्थान के उदयपुर रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी अनुसार, युवक पंकज पिता बाबूलाल जाटव निवासी यादव मंडी और बंटी पिता रफीक निवासी टीआईटी कॉलोनी शहर के हवाई पट्टी रोड़ स्थित शालीमार कॉलोनी में पुताई का काम कर रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पंकज पिता बाबूलाल नामक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया। वही बंटी का उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और परिचय लोग नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।