जमीन विवाद को लेकर सिरखेडा गांव में दो गुट में झगडा, 13 लोग घायल, एएसपी पहुंचे घायलों से मिलने, दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास केस
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 20, 2023, 7:13 pm

नीमच। नीमच जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सिरखेड़ा में सुबह सोमवार बंजारा समाज के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद खेत पर जाने के रास्ते को लेकर यह विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। जिनमें एक पक्ष के 8 जबकि दूसरे पक्ष के 5 लोग शामिल हैं। वहीं इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं सभी बाकी घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे और सभी घायलों से चर्चा कर इसके इलाज की व्यवस्था को देखा। इतना ही नहीं सिरखेड़ा स्थित घटनास्थल पर भी एडिशनल एसपी अधिकारी पहुंचे और मौका मुहाना कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही। किसी भी अपनी स्थिति से निपटने के लिए गांव में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved