चुनाव से निपटे, अब मादक पदार्थ की धरपकड में जुटे, मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस को मिली सफलता, डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 20, 2023, 7:40 pm

 

मंदसौर। विधानसभा चुनाव को लेकर मंदसौर और नीमच जिले में पुलिस व्यस्त थी। इस दौरान मादक पदार्थ तस्करों की मौज हो रही थी। जैसे ही चुनाव निपटें तो पुलिस ने फिर से तस्करों की खैर खबर लेना शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत मंदसौर जिले की पिपलियामंडी पुलिस को ​सफलता मिली। दो तस्कर के कब्जे से 38 किलो डोडाचूरा बरामद किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर थाना क्षेत्र के बालागुड़ा डूंगलावदा रोड पर नाकाबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाली बाइक क्रमांक MP14 ML1017 को रोककर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। दोनों तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 28 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया गया। दोनों आरोपियों में अपने नाम महिपाल सिंह पिता दशरथ सिंह राजपूत निवासी अम्बाव थाना पिपलियामंडी और मनीष पिता शिवलाल भील निवासी अम्बाव थाना पिपलियामंडी का होना बताया। बरामद डोडाचूरा की कीमत 58 हजार 500 रुपए बताई गई है। दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कहां से लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे, मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved