युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 21, 2023, 4:34 pm

नीमच।  केंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली स्थित बंगाली कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बंगाली कॉलोनी में रहने वाले बंगाली परिवार के 23 वर्षीय युवक आकाश मालो उर्फ बंटी पिता शंभूलाल मालो ने अज्ञात कारणों के चलते ग्वालटोली स्थित पुलिस लाइन के पीछे बरगद के पेड़ पर लटककर सुसाइड कर लिया।
घटना सोमवार रात 10 बजे के करीब की है। जब आकाश मालो का शव बरगद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका होने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन, समाजजन और क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर केंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नीमच जिला चिकित्सालय भेजा। जहां मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved