मंदयसैा। गरोठ निवासी एग्रो एजेंट के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत गरोठ थाने में की है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्यामसिंह पिता मानसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम जूनापानी पावटी के साथ 1 लाख 66 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी हुई। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया की वह स्काई फील्ड एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर की शाखा गरोठ में सेल्समेन के पद पर कार्य करता है। 17अक्टूबर को उसके मोबाइल पर दो मैसेज आए। इसमें उसके एसबीआई अकाउंट से 1 लाख और AU स्माल फाइनेंस बैंक के अकाउंट 66400 रुपए कटने का मैसेज आया।
पीड़ित ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला की AU बैंक खाते से UPI / DR/329011646212 / RANA ROY/CNRB/1101415881330 /UPI JAIPUR_CENTR नाम के खाते में 66400 रुपये में जमा हुए। वही एसबीआई बैंक खाते से UPL/DR/365611643345/ RANA ROY/CNRB/7077445449/ UPI नाम के खाते में 1 लाख रुपए जमा हुए। पीड़ित के अनुसार, उसने किसी व्यक्ति को ना तो ओटीपी शेयर किया ना ही किसी को अकाउंट की जानकारी दी। मामले में गरोठ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।