प्रतापगढ। जिले में एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश में अवैध मादक धरपकड़ अभियान के तहत लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया छोटी सादड़ी की पुलिस टीम गश्त करते हुए गोमाना ब्रिज के पास नीमच रोड पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से इको कार आती हुई दिखाई दी, जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार ड्राइवर ने रिवर्स में ले जाकर भागने का प्रयास करने के दौरान कार घूमते समय कार रोड के पास बरसाती नाले में उतर गई। चालक कार से निकलकर खेतों की ओर भागा पुलिस जाप्ता ने पीछा किया तो ड्राइवर ने अपने हाथ में पकड़ी पिस्टल से पुलिस के ऊपर फायर किए।
पुलिस ने अपने बचाव के लिए हवाई फायर किए खेतों में फसल खड़ी होने व झाड़ियों होने से इकोकार चालक भागने में सफल रहा। कार की तलाशी लेने पर कार में 13 कट्ठा में कुल 364 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा मिला। जो अवैध होने से पुलिस द्वारा जब्त किया गया। कार की तलाशी में चालक का मोबाइल अलग-अलग रजिस्टर्ड नंबर की प्लेट मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी।
थाना अधिकारी दीपक कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए यह भी बताया इस मामले में चालक के मोबाइल से चालक की पहचान व बरामद डोडा चूरा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। पकड़ा गया डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख अंतर्राष्ट्रीय बाजार अनुमानित की जा रही है।