बदमाशों ने ओवरटेक कर मजदूर को रोका, मारपीट की फिर बाइक, मोबाइल और नगदी लेकर भाग गए
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 25, 2023, 6:54 pm

नीमच। नीमच के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव दारू दूदरसी मार्ग पर शुक्रवार रात को अज्ञात तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, हरीश मेघवाल निवासी खेड़ा दारू नामक युवक रोज की तरह मजदूरी कर नीमच से घर लूट रहा था। इसी दौरान दारू दूदरसी मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक की बाइक को ओवरटेक कर रोका और बाइक की चाबी निकाल ली। इसके बाद युवक को पेड़ से बांधकर उसके साथ जमकर बेल्ट, लकड़ी ओर हेलमेट से मारपीट की। फिर बदमाश युवक की बाइक MP 44 MS 6480, मोबाइल, बेग और नगदी लेकर फरार हो गए। किसी तरह युवक अपने गांव पहुंचा और परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। तत्काल परिजन उसे नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक बघाना थाने पर पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवक हरीश मेघवाल ने बताया कि मैं घर जा रहा था रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर मुझे रोका, पहले हेलमेट से मारपीट की और बाद में बबूल के पेड़ से बांधकर करीब 15 से 20 मिनट तक मारा। फिर बाइक, बेग, मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved