सरवानिया चौकी पुलिस को मिली सफलता, डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 26, 2023, 4:22 pm

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन पर सरवानिया चौकी पुलिस ने मादक पदार्थ की खेप पकडने में सफलता हासिल की है। चौकी प्रभारी आरएस सिसौदिया ने बताया मुखबिर सूचना पर सरवानिया—आंकली रोड पर नाकेबंदी के दौरान अल्टो कार क्रमांक आरजे 09 सीए 2509 की तलाशी ली तो चार कटटो में भरा करीब 42 किलो डोडाचूरा मिला। मौके से आरोपी तामिर हुसैन पिता अल्लानूर पिंजारा उम्र 50 वर्ष निवासी सरवानिया महाराज थाना जावद जिला नीमच को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ चल रही है कि वह उक्त डोडाचूरा किससे लाया था और किस तस्कर को देने के लिए जा रहा था।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved