मंदसौर। घटना मंदसौर के दलौदा की है। पिता के आवेदन पर पुलिस ने बॉडी को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम करवाया। पीएम रिपोर्ट और परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। पति और उसके छोटे भाई को 23 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मंदसौर के मदारपुरा में रहने वाले जहीर हुसैन 30 अक्टूबर को थाने पहुंचे। उन्होंने आवेदन दिया कि उनकी बेटी फरजाना (28) की उसके पति जावेद खान ने दहेज के लिए हत्या कर दी और शव दफना दिया। उन्होंने शव कब्र से निकालकर जांच करने की गुहार लगाई।
पिता के आवेदन पर एसडीएम ने पुलिस को शव को कब्र से निकालने की अनुमति दी। अगले दिन नायब तहसीलदार रघुनाथ मचार की मौजूदगी में सोनगिरी कब्रिस्तान से शव को बाहर निकाला गया। पीएम के लिए मंदसौर लाया गया। डॉक्टरों ने शव की स्थिति को देखते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया।
4 नवंबर को पिता जहीर, मां अकीला और बहन रुकसाना के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने बताया- फरजाना की शादी 10 मई 2013 में सोनगिरी लालकुवा के जावेद खान से हुई थी। उसे एक बेटा (6) और बेटी (8) है। पति जावेद, सास रसीदा, ननद रुबीना, देवरानी बुलबुल, देवर इंजू और ससुर शहजाद उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। मारपीट से परेशान होकर वह कई बार मायके आ जाया करती थी। इन सभी ने घटना वाले दिन मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।