मंदसौर नई आबादी थाना पुलिस की कार्रवाई, 1.50 किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 27, 2023, 6:35 pm

मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग किशोर के कब्जे से तीन लाख रुपए की कीमत की डेढ़ किलो से अवैध अफीम बरामद की है। नई आबादी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक युवक फोर लेन हाईवे नयाखेड़ा के निकट अवैध अफीम की डेलीवरी देने वाला है। तत्काल घेराबंदी की की जाए तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे नयाखेड़ा शराब दुकान के निकट घेराबंदी कर नजर रखी। इसी दौरान मुखबिर के बताए गए हुलिए वाला युवक दिखाई दिया जिसे पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में बाल अपचारी नीमच निवासी नाबलिग निकला। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे वाले बेग में 1 किलो 510 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई। जब्त अफीम की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। बाल अपचारी अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था मामले के पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में नई आबादी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी में एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved