नीमच। वन परिक्षेत्र रतनगढ़ के अंतर्गत ग्राम डाबड़ा कला में वन विभाग ने अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करते एक जेसीबी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रतनगढ़ वन क्षेत्र में अवैध रूप से झाड़ियों की सफाई करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने एक जेसीबी मशीन (आरजे09के4766) को जब्त कर दो आरोपियों बंशीलाल पिता घिसालाल तेली निवासी डाबड़ा कला और कमलेश पिता उदय राम बलाई निवासी फत्ताखेड़ी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।