मंदसौर। सीतामऊ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो कार से 1 क्विंटल 42 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। खास बात यह है कि पुलिस की नाकाबंदी के बाद भी पुलिस को देख चालक हुआ फरार हो गया। मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी की जाने वाली है तुरंत नाकाबंदी आकर कार्रवाई की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और बाबारामदेव मंदिर के पास रहीमगढ़ फंटा सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान स्कॉर्पियो कार क्रमांक RJ03 UC1234 को रोका, कार चालक ने पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को यू टर्न घुमाकर भागने लगा। यू टर्न लेने के दरमियान रोड़ के साईड मे पत्थरो के ढेर से कार टकरा गई। इसमें कार चालक तुरंत कार से उतरकर अंधेरे व कच्चे रास्ते का लाभ लेकर फरार हो गया। कार की तालाश लेने पर उसमे रखे 6 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने कार मालिक युवराज सिंह पिता नेपाल सिंह निवासी उंदल तहसील झालरापाटन जिला झालावाड़ व अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।