चित्तोडगढ। हाईवे पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक क्रेटा कार से 134 किलो से ज्यादा का डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही दो लाख पांच हजार रुपए नकदी भी जब्त की। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। कार में अलग-अलग नंबर की तीन नंबर प्लेट मिलीं, जिन्हें आरोपी अलग-अलग इलाकों में लगाकर पुलिस से बचना चाह रहा था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली पुलिस ऐराल-चित्तौड़ी खेड़ा हाईवे रोड़ पर गश्त लगा रही थी। इसी दौरान एक क्रेटा आती हुई दिखाई दी। कार का ड्राइवर पुलिस को देखकर वापस गाड़ी को मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने गाड़ी को घेरा देकर रोका। कार में दो जने सवार थे। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 13 प्लास्टिक के कट्टे रखे थे। कट्टों को चेक करने पर उसमें 134 किलो 450 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। इस डोडाचूरा की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार में तीन अलग-अलग नंबर प्लेट और 2 लाख 5 हजार रुपए मिले। ड्राइवर ने अपना नाम बाडमेर निवासी ओमप्रकाश (40) पुत्र भाखराराम गोदारा बिश्नोई और उसके साथी ने अपना नाम भदेसर, चित्तौड़गढ़ निवासी शांतिलाल (43) पुत्र नारायण गाडरी बताया। दोनों ही डोडाचूरा और रूपों के मामले में जानकारी नहीं दे पाए, इसीलिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि अलग-अलग नंबर प्लेट रखकर दोनों आरोपी अलग-अलग जगह इलाकों में पुलिस से बचना चाहते थे। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी कोतवाली अध्यात्म गौतम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद और संदीप शामिल थे।