नीमच। मनासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक बाइक से अफीम लेकर गांव रायसिंहपुरा से देवरी खवासा होकर मनासा की ओर जाने वाला है। सूचना पर टीआई एसके यादव ने टीम गठित कर देवरी खवासा के यहां नाकाबंदी की।
इस दौरान देवरी खवासा की ओर से एक युवक बाइक क्रमांक एमपी 44 एमटी 3994 से आता दिखाई दिया। पास आने पर पुलिस ने उसे रोका। पुलिस को देख युवक घबरा गया। शंका पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को युवक के पास से एक थैली में अफीम मिली। इसका वजन 1 किलो 600 ग्राम निकला।